Emergency ()

Press Coverage

Mar 2, 2024

कंगन घाट टेंट सिटी में पारस एचएमआरआई हाॅस्पिटल ने लगाया मिनी आईसीयू मेडिकल सेटअप

कंगन घाट टेंट सिटी में पारस एचएमआरआई हाॅस्पिटल ने लगाया मिनी आईसीयू मेडिकल सेटअप

मेजबान होने के नाते अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं सिख श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराना हमारा फर्ज: डाॅ. तलत हलीम

कंगन घाट टेंट सिटी में वेंटीलेटर और एक एम्बुलेंस मरीजों की सेवाओं के लिए लगाये गये हैं |

पटना, 12 जनवरी 2019: प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह में पटना आये श्रद्धालुओं के रहने के लिए बने कंगन घाट टेंट सिटी में सरकार के साथ मिलकर पारस एचएमआरआई सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल ने मिनी आईसीयू तैयार किया है जिसमें सभी तरह के मरीजों के इलाज की व्यवस्था की गयी है। आईसीयू 24 घंटे खुली रहेगी जिसमें कई डाॅक्टर, नर्स और टेक्नीशियन पदास्थापित हैं। यहां सभी तरह की जांच की भी व्यवस्था की गयी है। इस आईसीयू में सभी लाईफ सेविंग मषीनों के साथ वेंटीलेटर मशीन भी रखी गयी है तथा आधुनिक मशीनों से लैस एक एम्बुलेंस भी श्रद्धालुओं की सेवा के लिए उपलब्ध है।

यह जानकारी देते हुए पारस एचएमआरआई हाॅस्पिटल के रीजनल डायरेक्टर डाॅ. तलत हलीम ने बताया कि सरकार के साथ मिलकर इस आईसीयू की स्थापना की गयी गयी है जिसमें सरकारी चिकित्सा शिविर से रेफर मरीजों को चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य जरूरत पड़ने पर श्रद्धालुओं को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करना है। बिहार मेजबान है, इसलिए मेहमानों की सेवा करना हमारा फर्ज बनता है। उन्होंने कहा हमने साल 2016 के 350 वें प्रकाष पर्व के मौके पर गाॅधी मैदान में अपना एक मिनी आईसीयू एवं मेडिकल सेटअप लगाया था जिसमें बहुत सारे श्रद्धालुओं को हमने उच्चस्तरीय मेडिकल सेवा प्रदान की थी, साल 2017 में भी हमने बाईपास टंेट सिटी में अपना मिनी आईसीयू सेटअप के जरिये कई लोगों की जान बचाई थी। इस साल भी हमने श्रद्धालुओं के लिए पटना कंगन घाट में अपना मनी आईसीयू एवं मेडिकल सेटअप लगाया है ताकि लोगों को पारस एचएमआरआई अस्पताल की तरफ से उच्चस्तरीय मेडिकल सेवा दी जा सके। उन्होंने बताया कि हमने अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने सीनियर डाॅक्टरों की ड्यूटी मिनी आईसीयू में लगाई है।