
- पारस में हड्डी एवं जोड़ दिवस पर मुफ्त स्वास्थ्य षिविर का आयोजन
दरभंगा, 16 अगस्त 2017। बोन एंड ज्वाइंट डे के मौके पर पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल ने मुफ्त स्वास्थ्य षिविर का आयोजन किया जिसमें स्वास्थ्य के बारे में जरूरी बातें बतायी गयीं। इस अवसर पर हाॅस्पिटल के आर्थोपेडिक और स्पाइन सर्जन डाॅ. अभिषेक सर्राफ ने कहा कि हड्डी और जोड़ों के दर्द के बारे में सही डायग्नोसिस जरूरी है क्योंकि आर्थराइटिस 100 से अधिक प्रकार के होते हैं। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवन शैली, काम करते समय शरीर को सही स्थिति में रखना तथा वजन कम करने से जोड़ के दर्द की समस्यया घटेगी। बरसात का दिन होने के बावजूद षिविर में काफी लोग जुटे थे। डाॅक्टर ने कहा कि पारस में ज्वाइंट, घुटना और कूल्हे के रिप्लेसमेंट की सर्जरी होती है, इसलिए दरभंगा या मिथिलांचल के लोगों को पटना तथा मैट्रो शहरों की ओर जाने की जरूरत नहीं है। इतना ही नहीं पारस में फिजियोथेरेपी विभाग भी है जिसमें विषेषज्ञ थेरेपिस्ट इलाज करते हैं। इस तरह पारस हड्डी और ज्वाइंट का गुणवत्तापूर्ण इलाज करता है। मिथिलांचल की पहली लाइव स्पाइन सर्जरी भी पारस दरभंगा में सफलतापूर्वक हुई थी। इसमें डाॅ. सर्राफ का बड़ा योगदान था।
हड्डी या जोड़ो से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए 06272.667700 पर संपर्क करें।