
A small initiative of taking inhouse patients to voting booths on the election day by Paras HMRI Hospital has been recognized by the Patna Administration and now the implementation would be executed on a larger scale in Bihar.
पारस एचएमआरआई सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, राजा बाजार, पटना ने अपने अस्पताल में भर्ती पाटलिपुत्रा तथा पटना साहेब संसदीय क्षेत्रों के मरीजों तथा उनकी सेवा में लगे परिजनों को 19 मई को मतदान कराने की अनूठी योजना पेश की है जो अस्पताल से बाहर जाने की स्थिति में हैं। ऐसी योजना शायद, पहली बार देश में किसी अस्पताल ने बनायी है।
मरीज वोटरों के मतदान केन्द्र पर पहुंचते ही शीघ्र मतदान कराने के लिए पारस हॉस्पिटल प्रबंधन ने पटना के जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रवि कुमार से ग्रीन कॉरीडोर बनाने का अनुरोध किया है।