- पारस दरभंगा में इलाज के बाद, 24 वर्षीय ने खाया खाना 4 साल बाद – इंटरनेशनल स्तर का गैस्ट्रो उपचार अब दरभंगा में उपलब्ध
दरभंगा के रहने वाले ललित कुमार पिछले 4 साल से खाना नहीं खा पा रहे थे I उनकी कंडीशन इतनी जटिल थी की पानी पीने में और कुछ भी खाने में उनको बहुत दिक्कत आती थी I उन्होने कई डॉक्टर्स को अपना केस दिखाया पर कहीं भी सही इलाज नहीं हुआ I पारस हॉस्पिटल दरभंगा के वरिष्ठ गैस्ट्रो रोग विशेषज्ञ डॉ शरद कुमार झा ने बखूबी उनकी बीमारी का निदान किया और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का इलाज दरभंगा में उपलब्ध करवाया I ललित के अनुसार, ” मैं 4 साल से परेशान था I मुझे खाना खाने में दिक्कत होती थी , ऐसा लगता था की गले में कुछ फसा हुआ है I कुछ भी निगला नहीं जाता था और बार बार उलटी अति रहती थी I कहीं बहार नहीं जा सकता था और ऐसा लगता था की ज़िन्दगी एक दम बंद सी हो गयी है I सबसे बड़ी समस्या थी की किसी भी डॉक्टर को समझ नहीं आ रहा था की प्रॉब्लम आखिर है क्या I”
कुछ रिश्तेदारों की सलाह पर ललित ने पारस हॉस्पिटल दरभंगा के डॉ शरद कुमार झा से परामर्श लिया I डॉ शरद कुमार झा के अनुसार, ” ललित को एक असामान्य रोग था जिसको हम मेडिकल टर्म्स में अकलेशिए कार्डिया कहते हैं I इस बीमारी में खाने और पानी का गले से निकल कर पेट में जानें में तकलीफ होती है I इसका कारण होता है फ़ूड पाइप का रिफ्लेक्स एक्शन खो जाना, और पेट और घेघा के बीच के वाल्व का निरंतर तरीके से रिलैक्स न होना I” ऐसा घेघा या एसोफेगस में नर्व डैमेज होने की वजह से होता है I इसका इलाज सर्जरी या बैलून डाइलेशन से ही किया जाता है जो अक्सर बड़े हॉस्पिटल्स में ही होता है I पारस हॉस्पिटल दरभंगा सभी नवीनतम उपकरणों के साथ सज्जित है और मिथिला में सर्वोत्तम मेडिकल केयर का सर्जक है I”
ललित कुमार का इलाज बैलून डाइलेशन के द्वारा किया जा रहा है I इस में घेघा या एसोफैगियल अवरोधिनी के छेद को बड़ा किया जाता है I यह इलाज बिना हॉस्पिटल में एडमिशन के किया जा सकता है और इससे कई पेशेंट्स को राहत मिली है I
पारस हॉस्पिटल दरभंगा का पहला मल्टी सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल है I मिथिला क्षेत्र में व्यापक हेल्थ केयर सेवा उपलब्ध कराने वाला यह पहला हॉस्पिटल है जो हृदय रोग, गैस्ट्रो रोग, हड्डी रोग, मस्तिकष रोग और सर्जरी केयर में सर्वोत्तम इलाज प्रदान करता है I इस हॉस्पिटल को सभी नामी बीमा कंपनियों से भी मान्यता प्राप्त है और यहाँ सभी सेवाएं एवं सर्जरी किफायती दरों पर मिलती है I