पारस हॉस्पिटल दरभंगा की वरिष्ठ टीम ने एक बार फिर अपनी विशेषज्ञता से बचाई 32 वर्षीय महिला की जान I घर पर काम करते हुए पुनम देवी, दरभंगा की निवासी, को एक ज़हरीले साँप ने काट लिया था I शरीर के रिएक्शन से पूनम डर गयी और घबरा गई I उनके हाथ में सूजन पड़ने लगी और उनको दर्द होने लगा I घर वालों ने तुरंत ही पूनम को हॉस्पिटल ले जाने का फैसला लिया I एक घंटे में ही वह पारस के मुख्य आपातकालीन विभाग में पहुंचे I वहां डॉक्टरों की पूरी टीम और आधुनिक उपकरणों को देख कर पूनम देवी के घर वाले निश्चिन्त हो गए I पूनम के उंगली पर दो साँप के काटने के निशान थे| उसे जलन हो रही थी और पसीना आ रहा था|
पारस हॉस्पिटल दरभंगा के डॉक्टर्स ने तुरंत यह जान लिया की किस साँप ने उसे काटा है I पूरे परीक्षण के बाद उन्होने उतरांत ही पूनम को एंटी – वेनम दिया I आई सी यू के क्रिटिकल केयर डॉक्टर्स ने पूनम की हर एक घंटे में रिपोर्ट ली और हर पहर उनके परिजनों को उनकी सेहत के बारे में बताते रहे I
डॉ ऐ के गुप्ता , विभागाध्यक्ष सामान्य एवम हृदय रोग के अनुसार, “बारिशों में दरभंगा में साँप काटने के कई घटनाएं होती हैं I हर साल सही समय पर डॉक्टर और इलाज न मिल पाने पर हज़ारों लोगों की मौत हो जाती है I सही हॉस्पिटल और सही समय पर एंटी – वेनम मिलना आवशयक है I इसके साथ साथ मरीज की सेहत को नियमित रूप से मॉनिटर करना भी ज़रूरी है I इस मॉनिटरिंग से किसी भी रिएक्शन का पता चल सकता है और निर्धारित रूप से उसके लिए सही दवाई दी जा सकती है I दिल में दर्द, सीने की जकड़न, हड्डियों में दर्द, हाथ या पैर का न चल पाना आम लक्षण हैं, जिनके लिए वरिष्ठ डॉक्टर और वरिष्ठ मेडिकल सुविधाएं ज़रुरी हैं I पारस हॉस्पिटल दरभंगा के पास मॉनटरिंग, परीक्षण, एंटी – वेनम और आई सी यू की आधुनिक अनुसन्धान हैं, जिनसे कई पेशेंट्स की जान बच सकती है I”
पूनम देवी का इलाज १ दिन तक चला और सही दवायों के चलते उनको एक ही दिन में हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई I उनके परिजनों के अनुसार, “पारस दरभंगा में आधुनिक इलाज किफायती खर्च पर मिलता है I हर एक पेशेंट पर डॉक्टर्स की पूरी टीम जुटी रहती है और सुनिश्चित करती है की पेशेंट स्वस्थ को और स्टेबल हो I हमें सही दवा और इलाज दे कर उन्होने हमारे घर के एक सदस्य की जान बचाई है, हम सदा पारस के आभारी रहेंगे I”
पारस हॉस्पिटल दरभंगा एक ऐसा हॉस्पिटल है जहाँ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सर्जरी और उपचार हो रहे हैं| यह अस्पताल अत्याधुनिक उपकरणों तथा सुविधाओं से युक्त है| विशेषज्ञों और सर्जन्स के अनुसार पारस दरभंगा में खुलने के बाद कठिन सर्जरी और उपचार के लिए मरीज़ो को पटना या मेट्रो शहरों मे ले जाने की आवश्यकता नहीं है| यहाँ अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सर्जरी मेट्रो शहरों से बहुत ही किफायती खर्च मे सफलतापूर्वक हो रही हैं| साथ ही लंबे सफ़र और थकान और लंबे समय के वजह से मरीज़ को जो नुकसान होता है उससे भी बचाव संभव हो गया है| फिर चाहे हृदय रोग हो, न्यूरो हो या कोई भी जटिल रोग या सर्जरी, अब दरभंगा मे ही सब संभव है |