दरभंगा की निवासी राम गाणी देवी का किया पारस हॉस्पिटल दरभंगा ने सफल हर्निया का इलाज I अंतराष्ट्रीय स्तर की सर्जरी में डॉ शमीम आज़मी और उनकी टीम ने आसामान्य हर्निया स्ट्रांगुलेटेड ऑब्टूटर हर्निया और डायरेक्ट इनगुइनल हर्निया का किया लप्रोस्कोपिक सर्जरी से ऑपरेशन I पेशेंट को मिला ३ दिन में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज और किफायती दरों पर बेहतर इलाज I
राम गाणी देवी को कई दिन से हो रहा था पेट में दर्द, उलटी, पेट में फुलाव I वह 5 दिन से टॉयलेट भी नहीं जा पा रही थी और काफी दर्द होने के कारण उनकी दिन चर्या पर काफी बुरा असर पढ़ रहा था I अल्ट्रासाउंड और जांच के बाद पता चला की राम गाणी देवी को 2 अलग तरह के एक साथ हर्निया हैं जिनका उपचार जरूरी है I डॉ शमीम आज़मी, जनरल सर्जरी विशेषज्ञ, पारस ग्लोबल हॉस्पिटल दरभंगा के अनुसार, ” एक साथ स्ट्रांगुलेटेड ऑब्टूटर हर्निया और डायरेक्ट इनगुइनल हर्निया का होना काफी आसामान्य है, इसका निदान और उपचार एक साथ और जल्द ही करना चाहिए I हर्निया एक तरह से एक असामान्य उभाड़ना, सूजन या दर्द होता है जिसके कई बार कोई लक्षण भी नहीं होते I यह ज़्यादा तर ७५ साल के बाद ही होता है और दर्द के कारण पेशेंट की दिन चर्या पर काफी प्रभाव डालता है I राम गाणी देवी को जब हमने यह बताया की सर्जरी होनी है , वो डर गईं और होने साफ़ इंकार कर दिया I पर यह समझाने पर की पेट में छोटे इंजेक्शन जैसे छेदों से बिना किसी घाव से जब सर्जरी हो सकती है तो वह थोड़ा निडर हो गयी I सर्जरी से ज़्यादा ज़रूरी है पेशेंट का हौसला और उसका विश्वास I पारस हॉस्पिटल दरभंगा मिथिला का पहला हॉस्पिटल है जहाँ लप्रोस्कोपिक सर्जरी होती है और अत्याधुनिक उपकरणों का उपयोग होता है I”
3 घंटे की काम्प्लेक्स लापरोसोपिक सर्जरी के बाद राम गाणी देवी का हर्निया रिपेयर किया गया I 1 दिन बाद ही उनके स्वास्थ्य में सुधार आ गया और ३ दिन में वह अपने आप टॉयलेट जा पा रहीं थी I उनके सभी लक्षणों में भी सही सुधार आया था I राम गाणी देवी के अनुसार, ” सर्जरी के नाम से सब डरते हैं पर डॉ शमीम ने मुझको हौसला दिया और यह विश्वास दिलाया की मैं ठीक हो जाउंगी I आज मेरे पेट पर कोई बड़ा चीरा नहीं बल्कि 4 छोटे से घाव है जो एक हफ्ते में भर जाएंगे और जिनका कोई दाग भी नहीं रहेगा I ऐसी प्रक्रिया के लिए हमें बड़े शहरों में जाना पड़ता, पर आज सही, उचित और किफायती इलाज दरभंगा में ही उपलब्ध है, हम इसके लिए पारस के बहुत आभारी हैं I”