पूर्णिया की निवासी, 33 साल की शाहजहां को एक अजीब और जटिल बी पी की बीमारी थी I उनको कई बार हाई ब्लड प्रेशर, ज़्यादा पसीना और सर दर्द की शिकायत होती थी I उनको कई बार हाई ब्लड प्रेशर, ज़्यादा पसीना और सर दर्द की शिकायत होती थी I बी पी की बीमारी से उनकी दिल की धड़कन बढ़ जाती थी और हाथ और पैर में कंपन आने लगती थी I अक्सर उनका सारा शरीर पीला हो जाता था और थोड़े से काम करने पर ही उनकी सांस फूल जाती थी I कई बार हालत ख़राब होने पर उनको हॉस्पिटल में भर्ती भी कराना पड़ता था I शाहजहां के अनुसार, ” मेरी बी पी की बीमारी ने मेरी जीवन शैली प्रभावित कर रखी थी I थोड़े से काम करने पर भी मेरी सांस फूल जाती थी और मुझे चक्कर सा आने लगता था I मेरी बॉडी में वीकनेस होती थी और मैं ना ज़्यादा देर तक चल सकती थी ना ही खड़ी हो सकती थी I मैने कई जगह डॉक्टरों को दिखाया पर कोई भी सही दवा या इलाज न कर सका I यहाँ तक की किसी को पता भी न चल सका की मेरे बी पी की बीमारी का कारण है क्या I मेरा तीन महीने से शुगर भी अधिक बड़ा हुआ रहता था जिसके लिए मुझे इंसुलिन का इंजेक्षन लेना पड़ता था | अपने रिश्तेदार की सलाह पर जब मैं पारस हॉस्पिटल पटना आई तो मुझे सही और किफायती इलाज मिला I”
डॉ मसिहुल्लाह, विशेषज्ञ जनरल सर्जरी के अनुसार, ” बी पी की ऐसी बीमारी काफी रेयर और जटिल होती है I यह एड्रेनल ग्लैंड में एक ट्यूमर की वजह से होता है जिसकी वजह से आपकी बॉडी ऐसे हॉर्मोन पैदा करने लगते हैं जिससे आपका बी पी बढ़ता या घटता रहता है I ऐसी बीमार को फियोक्रोमोसाइटोमा कहते हैं I यदि इस बीमारी का सही समय पर इलाज न किया जाये तो पेशेंट को जटिल दिल की बीमारी हो सकती है और उसकी जान भी जा सकती है I यह ट्यूमर से जुडी बीमारी अक्सर 30-50 वर्षीय लोगों में पाई जाती है और इसका इलाज ट्यूमर की सर्जरी ही है I”
सभी सलाह मशवरा के बाद शाहजहां को सर्जरी के लिए तैयार किया गया और एक हफ्ते के हॉस्पिटल के एडमिशन के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार आया I आज शाहजहां सभी काम किसी भी तकलीफ के बिना कर सकती हैं और सर्जरी के बाद उनका बी पी भी कंट्रोल में रहता है I “सर्जरी से मेरे जीवन में काफी सुधार आया है I जो भी काम करने में मुझे तकलीफ होती थी अब मैं सब आसानी से कर पाती हूँ I मैं डॉक्टर साहब और पारस की बहुत शुक्रगुजार हूँ जिन्होने मेरी बीमारी को समझा और मेरा इलाज किया I” मेरा शुगर भी अब बिना इंसुलिन के नॉर्मल है |
डॉ मसिहुल्लाह के अनुसार , “ बी पी की बीमारी आम तौर पर भी आपके दिल, दिमाग और गुर्दों पर विशेष प्रकार से बुरा असर करता है और जब यह बी पी की समस्या भीषण हो तो आपको विशेष खतरा हो सकता है I यदि आपको या आपके किसी को भी बी पी से सम्बंदित कोई भी बीमारी हो तो उसका निवारण तुरंत करें I”