Emergency ()
Press Coverage

Press Coverage

Mar 2, 2024

DRY RUN FOR VACCINATION AGAINST COVID -19 ORGANISED IN PARAS HMRI HOSPITAL, PATNA

पारस हास्पिटल में 31 लोगों का वैक्सीन के लिए ड्राय रन

पटना, 08 जनवरी 2021: कोरोना वैक्सीन देने के लिए आज षुक्रवार 08 जनवरी को पारस एचएमआरआई सुपर स्पेषिलिटी हास्पिटल, राजा बाजार, पटना में 31 लोगों का ड्राय रन किया गया। इसके लिए हास्पिटल में एक पूर वैक्सीनेसन सेंटर बनाया गया था। ड्राय रन के लिए यहां की व्यवस्था काबिले तारीफ थी। हास्पिटल के रिजनल डायरेक्टर डा. तलत हलीम ने बताया कि कोरोना मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज करने के बाद हम लोगों को वैक्सीन देने के लिए भी तैयार हैं। आप देख सकते हैं कि हास्पिटल के वैक्सीनेसन सेंटर को पूरी तरह से सजाया गया है क्योंकि इतनी बड़ी महामारी के बाद इसका वैक्सीन आना एक बहुत हीं सुखद खबर है और लोगों में इसके प्रति उत्साह देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने आए लोगों का पहले पंजीकरण किया जायेगा और उसके बाद उन्हें वेटिंग रूम में बैठने को कहा जायेगा। इसके बाद उन्हे वैक्सीन कक्ष में ले जाकर वैक्सीन दिया जायेगा। वैक्सीन देने के आधे घंटे के बाद उन्हें घर जाने को कहा जायेगा, लेकिन थोड़ी सी भी गड़बड़ी की आषंका होने पर उसे रोक कर जांच-पड़ताल की जायेगी। इसके लिए संपूर्ण वैक्सीनेसन सेंटर बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने आने वाले लोगों के लिए सभी सुविधाएं यहां मौजूद रहेंगी।