Chat with us on WhatsApp
Press Coverage

Press Coverage

Apr 25, 2022

पारस का चिकित्सा कक्ष बेहतरीन सेवा के लिए सम्मानित

पारस का चिकित्सा कक्ष बेहतरीन सेवा के लिए सम्मानित
  • पटना हवाई अड्डे के निदेशक ने किया सम्मानित, कई एयरलाइंस के यात्री कर चुके हैं पारस के इलाज की तारीफ
  • कक्ष में पदास्थापित डाॅ. अंशु अंकित ने ग्रहण किया प्रष्ंासा पत्र, ट्राॅफी और मोमेंटो, डाॅ. अंकित के इलाज की सभी ने की प्रषंसा

पटना, 17 अगस्त 2017 । बेहतरीन सेवा उपलब्ध कराने के लिए जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना पर खुले पारस एचएमआरआई सुपर स्पेषिलिटी हाॅस्पिटल के चिकित्सा निरीक्षण कक्ष को प्रषंसा पत्र, ट्राॅफी और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान निरीक्षण कक्ष के प्रभारी डाॅ. अंषु अंकित ने हवाई अड्डा के निदेशक श्री आर. एस. लाहौरिया तथा डाॅ. ए.ए. हई के हाथों से प्राप्त किया। इस मौके पर हाॅस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर डाॅ. तलत हलीम भी मौजूद थे। पटना हवाई अड्डे पर आने और जाने वाले यात्रियों की सेवा के लिए पिछले तीन साल से पारस एचएमआरआई हाॅस्पिटल का यह निरीक्षण कक्ष काम कर रहा है और डाॅ. अंकित नवम्बर 2016 से यहां पर पदास्थापित हैं।

बेहतरीन सेवा के लिए पारस एचएमआरआई हास्पिटल सम्मानित

सम्मान समारोह में श्री लाहौरिया ने पारस एचएमआरआई के साथ-साथ डाॅ. अंकित के कामों की भी खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 30 जून 2017 को इंडिगो एयरलाइंस के दुर्घटनाग्रत विमान के घायल 20 यात्रियों का इलाज जिस सेवा भाव से डाॅ. अंकित ने किया, उसकी जितनी भी तारीफ की जाये, वह कम होगी। कहा कि डाॅ. अंकित ने जब भी जरूरत पड़ी है, अपने उत्तरदायित्व का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया है। विभिन्न एयरलाइंस के 22 यात्रियों ने अपने इलाज के लिए डाॅ. अंकित के कामों की प्रषंसा की है। सम्मान समारोह में श्री लाहौरिया ने पारस हेल्थ केयर के प्रबंध निदेशक डाॅ. धर्मिन्दर नागर तथा पारस एचएमआरआई हाॅस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर डाॅ. तलत हलीम को भी बेहरतरीन सेवा उपलब्ध कराने के लिए धन्यवाद दिया है। इस मौके पर डाॅ. ए.ए. हई ने हवाई अड्डा निदेशक से पारस एचएमआरआई के चिकित्सा निरीक्षण कक्ष के लिए और जगह उपलब्ध कराने की मांग की।


Request A Call Back
Didn't Find What You Were Looking For

Get a call back from our Health Advisor