chatbot-logo
Press Coverage

Press Coverage

Mar 2, 2024

पारस एचएमआरआई हाॅस्पीटल के डाॅ. अजय कुमार को मिला मेडिकल एक्सीलेंस अवार्ड

  • केन्द्रीय मंत्री जे. पी. नड्डा ने डाॅक्टर्स डे पर यह अवार्ड देकर उन्हें सम्मानित किया

पटना, 5 जुलाई 2018ः चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए पारस एचएमआरआई सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के यूरोलाॅजी, नेफ्रोलाॅजी एवं ट्रांसप्लांट विभाग के डायरेक्टर डाॅ. अजय कुमार को डाॅक्टर्स डे के मौके पर दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने ‘डीएमए मेडिकल एक्सीलेंस अवार्ड’ देकर सम्मानित किया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जे. पी. नड्डा ने मौलाना आजाद मेडिकल काॅलेज आॅडिटोरियम, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में डाॅ. कुमार को यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर पर्यावरण और संस्कृति केन्द्रीय राज्य मंत्री डाॅ. महेश शर्मा भी उपस्थित थे। डाॅ. कुमार ने मानवता की सेवा में अपना बहुमूल्य योगदान दिया है जिसका सम्मान दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन ने किया है।

उन्हें 2011 में आईएमएसीओएन में लाइफटाइम सर्विस अवार्ड देकर सम्मानित किया था। 2007 में उन्हें बी. सी. राॅय नेशनल अवार्ड दिया गया जबकि 2010 में उन्हें यूरोलाॅजी गोल्ड मेडल देकर सम्मनित किया गया।

पारस एचएमआरआई हाॅस्पिटल में इन्हीं के नेतृत्व में किडनी ट्रांसप्लांट शुरू किया गया है और अब तक यहाॅ सफलतापूर्वक नियमित रूप से किडनी ट्रांसप्लांट हो रहे हैं।  बिहार में यूरोलाॅजी के क्षेत्र में इनके अमूल्य योगदान को कौन नहीं जानता। मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया के एडमिनिस्टेªटिब्स एंड ग्रिवांस के वे अभी भी अध्यक्ष हैं। इसके अलावा नेशनल बोर्ड आॅफ एक्जामिनेशन (एनबीई) 2016, डब्ल्यूएमए, डब्ल्यूएमए के एथिक्स कमेटी के भी सदस्य एवं सीआईएमएफएओ के सलाहकार हैं।

इससे पहले वे यूरोलाॅजी सोसाइटी आॅफ इंडिया (2008-2009) के अध्यक्ष, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (2007-2008) के अध्यक्ष तथा काॅमनवेल्थ मेडिकल एसोसिएशन (2007-2010) के उपाध्यक्ष रह चुके हैं।


loading