Emergency ()

Press Coverage

Mar 2, 2024

सेना के जवान का पारस हाॅस्पिटल ने किया मुफ्त इलाज

सेना के जवान का पारस हाॅस्पिटल ने किया मुफ्त इलाज

पटना 17 मार्च 2018। पारस हाॅस्पिटल पटना ने एक बार फिर मानवता का परिचय दिया। पारस एचएमआरआई अस्पताल प्रबंधन ने गंभीर रूप् से घायल आर्मी जवान के परिजनों को मुफ्त इलाज कर मानवता का षानदार उदाहरण पेष किया है।

पारस एचएमआरआई के फैसिलिटी डायरेक्टर डॉ. तलत हलीम ने बताया कि सेना के जवान को गंभीर रूप से घायल हालत में पारस लाया गया था। उन्हें गर्दन में गोली लगी हुई थी। सर्जरी के बाद जवान की स्थिति धीरे-धीरे सुधर रही है।

सेना के जवान अरुण कुमार का परिवार पारस हास्पिटल के मानवता को लेकर खुश है। मरीज की स्थिति अब पूरी तरह से स्थिर है। डॉक्टरों के निरीक्षण में उसकी स्थिति में सुधार हो रहा है।

तीस वर्षीय अरुण को विगत रविवार को सुबह तीन बजे गर्दन में गोली उस वक्त लगी थी जब वह पटना से एक शादी समारोह में भाग लेकर सासाराम लौट रहे थे। चिरैयाटांड़ के समीप उन पर हमला हुआ था। इलाज के क्रम में पारस के चिकित्सकों ने गले में फंसे बुलेट को विगत सोमवार को निकाला और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया।

मरीज का इलाज कर रहे पारस एचएमआरआई के स्पाईन सर्जन डाॅ. गौतम आर. प्रसाद ने कहा गर्दन में गोली लगने से सरवाईक्ल हड्ड में छती पहुँची तथा इतंबीपंस चसमगने को छती पहुँची थी। गोली शरीर के अन्दर ही थी जिसे निकाला गया था। इतंबीपंस चसमगने पदरनतल में भी षुरूआती सुधार दिख रहा है। गर्दन की हड्डी भी स्थिर है तथा मरीज अपने आप को उठने बैठने गला।