Emergency ()

Press Coverage

Mar 2, 2024

पारस में छोटे बटन से भी छोटा छेद कर किडनी से पथरी निकाली

पारस में छोटे बटन से भी छोटा छेद कर किडनी से पथरी निकाली
  • हाॅस्पिटल के डाॅ. अभिषेक बोस ने पेट दर्द से परेषान मरीज को आॅपरेषन कर दिलाई राहत
  • मिथिलांचल की अब तक यह सबसे बेहतरीन एवी फिस्टुला सर्जरी तथा उत्तर बिहार की सबसे अच्छी लेप्रोस्कोपिक यूरोलाॅजिकल सर्जरी होती है पारस में

दरभंगा, 18 दिसम्बर 2017 पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल, दरभंगा ने पेट दर्द से परेशान 53 वर्षीय एजाज अहमद को आॅपरेशन कर राहत दिला दी। यह आॅपरेशन उन्नत किस्म के अत्याधुनिक उपकरण की मदद से किया गया जिसमें छोटे बटन से भी छोटा छेद कर आॅपरेशन किया गया। आॅपरेशन करने वाले डाॅ. अभिषेक बोस ने बताया कि पेट दर्द से परेशान मरीज की जब जांच की गयी तो पता चला कि उसकी किडनी में पथरी है। उसके बाद उसे लैप्रोस्कोपिक पद्धति से आॅपरेशन किया गया। उन्होंने कहा कि यह आॅपरेशन मिथिलांचल का अब तक सबसे बेहतरीन एवी फिस्टुला सर्जरी है। इतना ही नहीं यह उत्तर बिहार के बेहतरीन लैप्रोस्कोपिक यूरोलाॅजिकल सर्जरी और पाइलोप्लास्टी का उदाहरण भी है। पहले इन पथरियों को निकालने के लिए बड़ा चीरा लगाना पड़ता था और मरीज को ज्यादा दिन हाॅस्पिटल में रहना पड़ता था। प्रोस्ट्रेट का आॅपरेशन, पेशाब लीकेज, किडनी स्टोन, स्ट्रीक्चर, किडनी कैंसर, प्रोस्ट्रेट कैंसर और ब्लाडर कैंसर आदि का आॅपरेशन पटना और दिल्ली में होता था। ये सभी आॅपरेशन अब पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल में आसानी से किये जा रहे हैं। दरभंगा में इस तरह की व्यवस्था हो जाने से मिथिलांचल के लोगों को अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। इससे उन्हें आर्थिक परेशानी और अन्य मुश्किलों से भी छुटकारा मिल गया है। दूसरे शहर में इलाज के लिए जाने पर उन्हें तरह-तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता था।