Chat with us on WhatsApp
Press Coverage

Press Coverage

Apr 25, 2022

पारस दरभंगा ने 50 से अधिक पेशेंट्स की हार्ट सर्जरी कर के कई बुज़ुर्ग और बच्चों को दिया जीवन दान

पारस दरभंगा ने 50 से अधिक पेशेंट्स की हार्ट सर्जरी कर के कई बुज़ुर्ग और बच्चों को दिया जीवन दान

आम आदमी को उचित और विशेष तृतीयक स्तर की स्वास्थ्य सेवा, डॉक्टर और हॉस्पिटल उपलब्ध कराने की कोशिश में अब पारस हॉस्पिटल कामयाब हो रहा है I एक साल पहले शुरू हुआ पारस हॉस्पिटल दरभंगा अब हार्ट केयर, हार्ट सर्जरी और शिशु हार्ट केयर में मिथिला में सबसे आगे है I अब विशेष ट्रीटमेंट के लिए हार्ट के पेशेंट्स को पटना या किसी और शहर जाने की ज़रूरत नहीं है I उत्कृष्ट हृदय रोग सेवा अब मिथिला के पारस हॉस्पिटल दरभंगा में उपलब्ध है I देश विदेश के नामी डॉक्टरों की टीम, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी युक्त आई सी यु, सर्वप्रथम और स्पेशल एम्बुलेंस सेवा, हृदय रोग जाँच के लिए उपकरण और पैथोलॉजी टेस्ट की लैब , पारस दरभंगा में यह सुविधाएं और भी बहुत कुछ उपलब्ध है I

एक साल में पारस दरभंगा के वरिष्ठ डॉक्टरों ने 50 से अधिक पेशेंट्स की हार्ट सर्जरी कर के कई बुज़ुर्ग और बच्चों को जीवन दान दिया है I पारस के हार्ट सर्जरी डिपार्टमेंट के विशेषग्यता के क्षेत्र हैं – न्यूनतम इनवेसिव कार्डियक सर्जरी, बीटिंग हार्ट सर्जरी, टोटल आर्टीरियल रेवास्क्यराइजेशन (टीएआर-ओपीसीएबी), री डू कार्डियक सर्जरी, मिड कैब, ओपन हार्ट सर्जरी, वाल्व रिप्लेसमेंट / वाल्व रिपेयर, कंजेनिटल डिफेक्ट- एसडी / वीएसडी / तोफ / पीडीए, थोरैसिक शल्य चिकित्सा, फेफड़े के ट्यूमर सर्जरी, लेबैक्टोमी, न्यूमोनोटीमी, सेगैन्टेक्टोमी ।

पारस  दरभंगा- वरिष्ठ हार्ट सर्जन जिन्होंने 50 से अधिक पेशेंट्स की हार्ट सर्जरी

पारस हॉस्पिटल दरभंगा के हार्ट सर्जन ने हाल में बिना सीने की हड्डी काटे एक 55 साल के पुरुष की वाल्व रिप्लेसमेंट सर्जरी की है I ऐसे मेडिकल उत्कृष्टता के अध्यन के कारण पारस दरभंगा के हार्ट सर्जरी यूनिट का नाम मिथला में बढ़ रहा है I

पारस दरभंगा आये हुए मरीज़ों के अनुसार यह हॉस्पिटल मिथिला के लिए एक वरदान है I किशोर कुमार, दरभंगा के निवासी के अनुसार, “अब हमें किसी भी टेस्ट या स्पेशल डॉक्टर के लिए पटना नहीं जाना पड़ता I सभी श्रेष्ठ डॉक्टर , हॉस्पिटल सुविधाएं और जांच पारस में हो रही है I सबसे बड़ा साथ है इमरजेंसी या आपातकालीन सुविधाओं का I पारस की 24 X 7 सेवा ने कई हार्ट पेशेंट्स और एक्सीडेंट के पेशेंट्स को बचाया है I इस हॉस्पिटल से ज़रुरत पड़ने पर , सही, उचित और सही दर्रों पर हॉस्पिटल की केयर और डॉक्टर की विशेषग्यता मिल सकती है I”

डॉ अमर नाथ शॉ, कार्डियक सर्जन कहते हैं की, “पारस दरभंगा के आने से कई मरीजों को रहत मिली है I सस्ती और किफायती खर्च में अपने घर के पास , अपने शहर में उनको विशेष ट्रीटमेंट और सर्जरी की सुविधा अब मिल सकती है I दूर के शहरों में जा कर मरीजों का खर्चा ज्यादा होता है और मरीज पर सफ़र का बुरा असर भी पड़ता है I पारस दरभंगा लगभग एक साल में 50 से भी अधिक सफल जटिल कार्डियक सर्जरी बच्चों, बूढ़ों और जवान लोगों में कर चुका है I पारस दरभंगा में कार्डियक सर्जरी के लिए मॉड्यूलर ओटी, कार्डियक सपोर्ट के लिए वेंटीलेटर , हार्ट लंग मशीन और सभी आधुनिक यन्त्र हैं जो आपको किसी भी बड़े और विशेषीकृत हॉस्पिटल में मिलेंगे I”


Request A Call Back
Didn't Find What You Were Looking For

Get a call back from our Health Advisor