Emergency ()

Press Coverage

Mar 2, 2024

अब पारस दरभंगा में हो रही हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर की ब्रेन ट्यूमर सर्जरी 100 लोगों की हो चुकी है सफल स्पाइन और ब्रेन सर्जरी

अब पारस दरभंगा में हो रही हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर की ब्रेन ट्यूमर सर्जरी 100 लोगों की हो चुकी है सफल स्पाइन और ब्रेन सर्जरी

पारस हॉस्पिटल दरभंगा, मिथिला  का प्रथम मल्टी  सूपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, में हो रही है इंटरनेशनल स्तर की ब्रेन सर्जरी, उचित दरों में I एक साल में हॉस्पिटल की न्यूरोसर्जरी टीम ने 100 से अधिक पेशेंट्स की सफल ब्रेन ट्यूमर, स्पाइन सर्जरी और ब्रेन सर्जरी की है I पारस हॉस्पिटल दरभंगा के अधिकारी के अनुसार, ” हमारा मुख्य उद्देश्य है दरभंगा में सुपर स्पेशिलिटी केयर की सुविधा उपलब्ध कराना I एक साल में हॉस्पिटल ने न्यूरो सम्बंधित डॉक्टर्स की टीम, आई  सी यु  सुविधा , सी टी और अल्ट्रासाउंड सेवाएं उपलब्ध करवा के कई पेशेंट्स को रहत पहुंचाई है I हम चाहते हैं की सुपर स्पेशिलिटी केयर दरभंगा में ही उपलब्ध हो और किसी को पटना या किसी और शहर जाने की ज़रूरत न पड़े I”

पारस दरभंगा के न्यूरोसर्जन डॉ एजाज़ आलम के अनुसार, “मैने पारस से पूर्व दिल्ली के नामी हॉस्पिटल्स में काम किया है I जो सुविधा पारस दरभंगा में उपलब्ध करा रहा है वह दिल्ली में भी कई हॉस्पिटलों में नहीं है I मॉडुलर ओ टी, न्यूरोलॉजिस्ट की टीम, न्यूरोसर्जन्स की व्यापक टीम और कई ऑपरेशन के यन्त्र तथा ऑपरेशन के बाद पेशेंट के सहयोग के लिए सभी मशीन्स पारस दरभंगा में उपलब्ध हैं I मैं दरभंगा का रहने वाला हूँ और गर्व से कह सकता हूँ की पारस जैसे हॉस्पिटल के आने से इस शहर की स्वस्थ्य सेवाओं में बहुत बड़ा सुधार आया है I”

पारस हॉस्पिटल दरभंगा में छोटे ब्रेन ट्यूमर, ग्रेड ४ के ब्रेन ट्यूमर और सर की चोट की सर्जरी की जाती है I हॉस्पिटल की विशेषता ब्रेन हॅयिमॅर्हेज, अनुरिस्म, ब्रेन में ब्लड क्लॉट्स और नर्व डेमेज है I न्यूरो सर्जरी के साथ साथ हॉस्पिटल में न्यूरो रोग का उचित और सुलभ उपचार भी किया जाता है I

डॉ मोहम्मद यासीन , पारस दरभंगा के वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट के अनुसार, “इस हॉस्पिटल में एपिलेप्सी, दौरे और पैरालिसिस या लकवा का खास इलाज होता है I पारस दरभंगा में किसी बड़े शहर के हॉस्पिटल की तरह इंटरनेशनल क्लीनिकल प्रोटोकॉल हैं जिनके द्वारा कई पेशेंट्स ठीक हुए हैं और कई पेशेंट्स को रहत मिली है I”

दरभंगा में सही , उचित और सुलभ स्वस्थ्य सेवाएं उपलब्ध करने में यह पारस की एक छोटी से सफल पहल है I