Emergency ()

Press Coverage

Mar 2, 2024

प्रकाश पर्व में उच्चस्तरीय मेडिकल सेवा प्रदान करने के लिए पारस एचएमआरआई हाॅस्पिटल को मिला पुरस्कार

प्रकाश पर्व में उच्चस्तरीय मेडिकल सेवा प्रदान करने के  लिए पारस एचएमआरआई हाॅस्पिटल को मिला पुरस्कार

पटना, 13 जुलाई 2018: पटना में 2017 और 2018 में आयोजित सिखों के प्रकाश पर्व शुकराना समारोह में आए श्रद्धालुओं के लिए पारस एचएमआरआई सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल, राजा बाजार, पटना द्वारा उच्चस्तरीय मेडिकल सेवा उपलब्ध कराने के लिए इंडियन एक्सप्रेस समूह ने आज 12 जुलाई गुरुवार को पारस एचएमआरआई अस्पताल को श्एक्सप्रेस हेल्थकेयर एक्सीलेंस अवार्ड 2018श् से सम्मानित किया। यह पुरस्कार पारस एचएमआरआई अस्पताल को सामाजिक सरोकार के तहत बहूमूल्य योगदान देने के लिए दिया गया है। यह पुरस्कार पारस एचएमआरआई अस्पताल को दिल्ली एयरपोर्ट के पास रेडिसन ब्लू होटल में आयोजित एक समारोह में दिया गया।

पुरस्कार मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया में हाॅस्पिटल के रीजनल डायरेक्टर डाॅ. तलत हलीम ने बताया कि हम सीएसआर (काॅरपोरेट सोशल रिस्पाँसिबिलिटी) के तहत बिहार में आयोजित होनेवाले समारोह में अपनी भागीदारी अदा करने का हर संभव प्रयास करते हैं। देखिए हमने हाल ही में चिलचिलाती धूप में काम कर रहे पटना टैªफिक पुलिस के जवानों के लिए ओआरएस घोल व पेय पदार्थों का इंतजाम किया है। इसके अलावा उन्हें धूप में स्वास्थ्य की रक्षा के टिप्स भी दिये। प्रकाश पर्व शुकराना समारोह में हमारे डाॅक्टरों, स्टाफ तथा नर्सों ने श्रद्धालुओं की बड़ी सेवा की। उन्हें किसी भी तकलीफ से तुरंत निजात दिलायी गयी। हमारी मिनी आईसीयू में सभी जीवन रक्षक उपकरण लगे थे। हमने सैकड़ों श्रद्धालुओं को अपनी उच्चस्तरीय मेडिकल सेवाएं उपलब्ध करायी।