Emergency ()

Press Coverage

Mar 2, 2024

वरिष्ठजनों को पारस जे. के. हॉस्पिटल ने दिया किफायती उपचार का उपहार

वरिष्ठजनों को पारस जे. के. हॉस्पिटल ने दिया किफायती उपचार का उपहार

वरिष्ठजनों को पारस जे. के. हॉस्पिटल ने दिया किफायती उपचार का उपहार उदयपुर, पारस जे.के. हॉस्पिटल ने वरिष्ठजनों के सम्मान में लॉच किया सिनियर सिटीजन कार्ड । हॉस्पिटल के फैसेलिटी डायरेक्टर श्री विश्वजीत ने बताया की इस कार्ड को अस्पताल में कोई भी 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठजन बनवा सकते है। कार्डधारक को अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं पर विभिन्‍न प्रकार की छूट प्रदान कि जायेगी। इसका उदेश्य कम से कम दामों में वरिष्ठजनों को बेहतरीन चिकित्सा उपलब्ध करवाना है।

श्री देव कोठारी, वरिष्ठ साहित्यकार व भाषाविद व श्री सुजान श्री सिंह छाबडा, समाज सेवी के द्वारा इस कार्ड को लॉच किया गया। अस्पताल की टीम ने दोनों के आवस पर जाकर इसकी विधिवत शुरुवात करवाई।

श्री विश्वजीत ने बताया की अस्पताल की ओ.पी.डी. पंजीकरण, साल में एक स्वास्थ्य जॉच, आई.पी.डी. मरीजों को 5 किमी. तक एम्बुलेस व 500 रु. की खरीदी पर दवाओं की होम डिलीवरी निःशुल्क व पूर्ण कालिन चिकित्सकों के परामर्श पर 30 प्रतिशत, लैब व रेडियोलॉजी जॉचों पर 20 प्रतिशत, स्वास्थ्य पैकेज व आई.पी.डी पर १0 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी। बिमित उपभोक्ताओं को कन्ज्युमेबल पर 4000 रु. की छूट जिससे वरिष्ठजन को अपने उपचार में होने वाले खर्चे में राहत मिलेगी। इसका पंजीकरण अस्पताल में अपनी उम्र से संबधित आई.डी. दिखाकर करवा सकते है।

इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रबंधन की तरफ से दोनों प्रबुद्धजनों का अंगवस्त्र प्रदान करके स्वागत किया गया।

पारस हैल्थ केयर के बारे में:- पारस हेल्थकेयर की स्थापना सन्‌ 2006 में देश के हर आम व खास को उचित कीमत पर उच्चतम स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के मिशन के साथ की गई थी। यह निजी स्वास्थ्य सेवा प्रदाता है जो ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में आम लोगों के लिए सभी प्राथमिक से तृतीयक श्रेणी की स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिए संकल्पित है। ‘पारस’ हॉस्पिटल में काम करने वाला हर एक व्यक्ति- डॉक्टरों से लेकर नर्सों और प्रबंधन- सभी को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा देने के प्रयास में एकजुट है। पारस हेल्थकेयर उन जगहों पर विशेष अस्पताल की स्थापना करने में अग्रणी है, जहां स्वास्थ्य सेवा, विशेष रूप से सुपर स्पेशलिटी तृतीयक देखभाल की कमी है। इसकी प्रत्येक पहल अपने तीन सिद्धातों के आधार पर कार्य करती है की उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवायें उचित कीमत पर सबकी पहुचं में हो।

अधिक जानकारी के लिए

पुष्पेन्द्र मो. 9116887688

अरुण शर्मा मो. 9928730826