Emergency ()

Press Coverage

Mar 2, 2024

पारस हाॅस्पिटल ने पटना मैराथन में नि:शुल्क स्वास्थय सेवा प्रदान की

पारस हाॅस्पिटल ने पटना मैराथन में नि:शुल्क स्वास्थय सेवा प्रदान की
  • दिल्ली से दौड़ में हिस्सा लेने के लिए पटना आये थे सीओओ डाॅ. नारंग
  • पारस की ओर से तीन मेडिकल टीमों और तीन एम्बुलेंस को दौड़ में लगाया गया था, जिसमें डाॅक्टर, नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट समेत सौ लोग शामिल थे
  • पारस के फैसिलिटी डायरेक्टर डाॅ. तलत हलीम दौड़ के रेस मेडिकल डायरेक्टर बनाये गये थे

पटना, 17 दिसम्बर, 2017। आज रविवार 17 दिसम्बर को आयोजित पटना मैराथन दौड़ के हेल्थ पार्टनर पारस एचएमआरआई सुपर स्पेशिलिटी हाॅस्पिटल के चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर (सीओओ) डाॅ. शंकर नारंग ने भी 21 किलोमीटर की पटना हाॅफ मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया। इससे पहले दिल्ली में एयरटेल द्वारा प्रायोजित दौड़ में भी उन्होंने हिस्सा लिये थे। वे दिल्ली से इस दौड़ में हिस्सा लेने के लिए पटना आये थे। वे मैराथन दौड़ के स्थायी धावक है। इनके अलावा पारस के कई कर्मी तारू, नताशा, अपर्णा, तपस्सुन खातुन, ज्योति चौधरी, चाँदनी, अक्शीता, अनुप, आशीफ, अमर दिवाकर, अरुण, कबीर ने इस दौड़ में हिस्सा लिया दूसरी ओर इस दौड़ के रेस मेडिकल डायरेक्टर और पारस एचएमआरआई हाॅस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर डाॅ. तलत हलीम ने बताया कि हमारे हाॅस्पिटल की ओर से तीन जगहों गांधी मैदान, इनकम टैक्स गोलम्बर और इको पार्क में मेडिकल स्टेशन लगाये गये थे जिसमें कई डाॅक्टर, नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट तथा मेडिकल स्टाफ समेत 100 लोग प्रतिनियुक्ति किये गये थे।

प्रमुख डाॅक्टरों में डाॅ. कासिफ रहमान, डाॅ. आसिफ रहमान, डाॅ. दिव्या ज्योति तथा डाॅ. अभिनव दीप शामिल थे। मेडिकल टीम का नेतृत्व डाॅ. तलत हलीम कर रहे थे, वहीं अन्य टीमों का नेतृत्व पारस एचएमआरआई हाॅस्पिटल के एच.आर. विभाग के हेड परणताप दास गुप्ता कर रहे थे। हाॅस्पिटल की ओर से पूरी तरह से नवीन उपकरणों से लैस तीन एम्बुलेंस को भी धावकों की देखरेख के लिए लगाया गया था। डायरेक्ट डाॅ. हलीम ने बताया कि मैराथन के पीछे हमारा उद्देश्य था ‘रन फाॅर हेल्दी हार्ट’। पारस एचएमआरआई हाॅस्पिटल 22 से 26 दिसम्बर तक आयोजित होने वाले सिखों के सुकराना समारोह में बाइपास में बन रहे टेंट सिटी में अपनी मेडिकल सेवाएं देगा। इससे पहले प्रकाशोत्सव समारोह में भी पारस एचएमआरआई हाॅस्पिटल ने अपनी मेडिकल सेवाएं श्रद्धालुओं को उपलब्ध करायी थी।