Chat with us on WhatsApp
Press Coverage

Press Coverage

Apr 25, 2022

पारस अस्पताल ने कैंसर मरीजों के लिए खोला निःशुल्क कैंसर सेवा सदन

पारस अस्पताल ने कैंसर मरीजों के लिए खोला  निःशुल्क कैंसर सेवा सदन
  • पारस हेल्थ केयर के एम.डी. डॉ. डी. नागर ने किया कैंसर सेवा सदन का उद्घाटन, इसमें लगे हैं 20 बंकर बेड तथा वाश रूम
  • कैंसर मरीजों का आर्थिक बोझ कम करने के लिए अस्पताल ने उठाया कल्याणकारी कदम, खाना बनाने की व्यवस्था नहीं, अस्पताल की तरफ से 20 रुपये में भोजन उपलब्ध

पटना 6 मई 2019:  पारस एचएमआरआई सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, राजा बाजार, पटना ने पारस कैंसर सेंटर में इलाज कराने आने वालों मरीजों तथा उनके एक परिजन को ठहरने के निःशुल्क आवास की व्यवस्था अपने परिसर में ही की है। इसका नाम कैंसर सेवा सदन रखा गया है। इसका उद्घाटन पारस हेल्थ केयर के प्रबंध निदेशक (एम.डी.) डॉ. डी. नागर ने किया। अभी इसे डारमेट्री के रूप में खोला गया है जिसमें 20 बेड लगे हैं जिसमें महिला और पुरूष दोनों रह सकते हैं। महिलाओं के लिए व्यवस्था अलग से की गयी है। इसमें बंकर बेड की व्यवस्था है जिसमें एक बेड नीचे तथा दूसरा उसके ठीक ऊपर रहता है। मरीज निचले बेड पर रहेंगे जबकि परिजन ऊपर के बेड पर सोएंगे। कैंसर सेवा सदन में वाश रूम की अच्छी तथा स्वच्छ व्यवस्था है।

मरीजों तथा उनके परिजनों पर रहने तथा खाने के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए यह व्यवस्था की गयी है।अस्पताल के रिजनल डायरेक्टर डॉ. तलत हलीम ने बताया कि हमने मरीज तथा एक परिजन के लिए बेड की व्यवस्था की है। इस कैंसर सेवा सदन में खाना बनाने की व्यवस्था नहीं है। अस्पताल की ओर से सब्सिडाइज्ड रेट पर खाना प्रति थाली 20 रूपये में उपलब्ध होगा। दिन और रात दो समय के लिए 20 रूपये में भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। जिसमें चावल, दाल और एक सब्जी रहेगी। डॉ. हलीम ने बताया कि कैंसर के इलाज में रेडियोथेरेपी और कीमोथेरेपी लम्बा चलता है। ऐसे मे मरीजों तथा उनके परिजनों को बाहर रहकर इलाज कराने पर भारी आर्थिक बोझ उठाना पड़ता था, इसलिए हमलोगों ने इससे निजात दिलाने के लिए कैंसर सेवा सदन की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि इसमें कपड़ा धोने की भी सुविधा है। भीड़ बढ़ने की स्थिति में बेड बढ़ाने की भी व्यवस्था की जायेगी।


Request A Call Back
Didn't Find What You Were Looking For

Get a call back from our Health Advisor