chatbot-logo
Press Coverage

Press Coverage

Mar 2, 2024

बोलेरो-बाइक की टक्कर में घायल युवक को पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल ने बचाया

सिर में चोट के कारण स्थिति गंभीर बनी थी, दाहिने कूल्हे और पैर की हड्डियां चूर-चूर हो गयी थी

हाॅस्पिटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. आर. के. प्रसाद ने दो बार आॅपरेशन कर टूटी हड्डियों का किया इलाज

दरभंगा, 25 अगस्त: मोटरसाइकिल दुर्घटना में बुरी तरह घायल 35 वर्षीय युवक जितेन्द्र कुमार को पारस ग्लोबल हाॅस्पिटल, दरभंगा ने इलाज कर राहत दिला दी। एक बोलेरो से आमने-सामने की भीषण टक्कर में उसकी बाइक के परखचे उड़ गये और उसके दाहिने कूल्हे तथा पैर की हड्डियां चूर-चूर हो गयी थी। उसके सिर में गहरी चोट लगी थी, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उसे चिंताजनक हालत में हाॅस्पिटल लाया गया जहां पहले उसकी हालत स्थिर की गयी तथा बाद में टूटी हड्डियों का इलाज किया गया। अब उसकी हालत अच्छी है।

हाॅस्पिटल के इलाज करने वाले हड्डी रोग विशेषज्ञ डाॅ. आर. के. प्रसाद ने बताया कि मरीज कोे दुर्घटना के कारण जलने से पांव में कई जगह फोंके हो गये थे तथा हड्डियां टूटने से दर्द के कारण वह कराह रहा था। पहले उसकी हालत को सामान्य स्थिति में लाया गया, फिर दो चरणों में उसके कूल्हे तथा पैर का आॅपरेशन कर हड्डियों पर प्लास्टर चढ़ाया गया। उसके पैर में विशेष तरह की राॅड लगाकर आॅपरेशन किया जिसमें तकरीबन डेढ़ घंटे का समय लगा। डाॅ. प्रसाद ने बताया कि इतनी जगह हड्डियां टूटी थी कि आॅपरेशन करना जटिल हो गया था। उन्होंने कहा कि चूंकि हमारे हाॅस्पिटल में इलाज के लिए हर तरह के अत्याधुनिक उपकरण, मशीन और सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिसके कारण हम कोई बड़ा से बड़ा आॅपरेशन आसानी से कर लेते हैं। डाॅ. प्रसाद ने कहा कि एक माह बाद प्लास्टर के बाद उसकी स्थिति में सुधार आयेगा और वह सहारा लेकर चल सकेगा।

अपने इलाज के पूरी तरह संतुष्ट मरीज जितेन्द्र ने बताया कि हम तो सोचते थे कि अब हम नहीं बचेंगे तथा बच भी जायेंगे तो पैर ठीक नहीं हो पायेगा, लेकिन वह तो पारस अस्पताल का कमाल है कि अब हम पूर्णतः ठीक होने की राह पर हैं। उसके परिजनों ने भी अच्छे इलाज के लिए पारस अस्पताल के कामों की सराहना की।


loading