Chat with us on WhatsApp
Press Coverage

Press Coverage

Apr 25, 2022

पारस ग्लोबल हॉस्पिटल ने नस के बीमारियों के प्रति लोगों को सचेत किया

पारस ग्लोबल हॉस्पिटल ने नस के बीमारियों के प्रति लोगों को सचेत किया

पारस ग्लोबल हॉस्पिटल ने नस के बीमारियों के प्रति लोगों को सचेत किया |

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को किया जागरूक, न्यूरो विशेषज्ञ डॉ. मो. यासिन ने मरीजों की जांच की तथा नस की बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया
अल्जाइमर, मिर्गी, पार्किंसन्स, स्ट्रोक, माइग्रेन आदि बीमारियां नस की गड़बड़ी के कारण ही होती है : थकावट, हाथ-पैर का सुन्न पड़ना तथा दिखने में परेशानी भी हैं इसके लक्षण
पटना, 21 फरवरी : आज 21 फरवरी गुरुवार को पारस ग्लोबल हॉस्पिटल, दरभंगा में मस्तिष्क एवं नस संबंधी रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें सैकड़ों मिथिलावासियों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी तथा इन बीमारियों पर आयोजित परिचर्चा का लाभ उठाया। हॉस्पिटल के न्यूरों विशेषज्ञ डॉ. मो. यासिन ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की तथा अपनी सलाह दी। डॉ. यासिन ने नस संबंधी बीमारियों का उल्लेख करते हुए कहा कि नस की बीमारी से कई तरह की बीमारी होती है। अल्जाइमर, मिर्गी, ब्रेन, रीढ़ की ह्ड्डी की बीमारी, देखने में परेशानी, पार्किंसन्स, माइग्रेन (अधकपारी), थकान, हाथ-पैर का सुन्न हो जाना, अस्पष्ट आवाज, स्ट्रोक यानी लकवा, ब्रेन इंजूरी जैसी बीमारियां नस में गड़बड़ी के कारण हो सकती हैं। इन बीमारियों के कारणों के बारे में डॉ. यासिन ने कहा कि मुख्यतः ये बीमारियां अस्वस्थ जीवन शैली, इंफेक्शन, अनुवांशिक, खान-पान में गड़बड़ी, अस्वस्थ आवोहवा तथा चोट लगने के कारण होती है।
इन बीमारियों के लक्षण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आंशिक या पूर्ण लकवा, मांसपेशियों में कमजोरी, स्पर्श शक्ति में कमी, लिखने-पढ़ने में परेशानी, सोचने-समझने में कठिनाई, न समझ में आने वाला दर्द इन बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सर में दर्द, देखने में धुंधलापन, थकावट, किसी के व्यवहार में अचानक बदलाव, हाथ पैर सुन्न पड़ जाए, संतुलन बनाए रखने में परेशानी, बोलने में कठिनाई और थरथराहट या कंपन रहे तो ये भी लक्षण नस की बीमारियों के होते है। इस दौरान शिविर में आये लोगो ने डॉक्टर से प्रश्न भी पूछे जिसका उन्होंने समुचित उत्तर भी दिया। शिविर में डॉ. यासिन की सलाह को लोगों ने खूब सराहा तथा कहा कि उन्होंने ऐसी-ऐसी बातें बतायी जो हमलोग जानते भी नहीं थे। अब जब किसी में ऐसे लक्षण देखेंगे तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास जाने की सलाह देंगे।


Request A Call Back
Didn't Find What You Were Looking For

Get a call back from our Health Advisor