Chat with us on WhatsApp

हर साल लगभग 10 लाख लोग भारत में सिर की चोट की वजह से जान गवाते हैं .

Heart disease in India
Book Appointment
in General

Apr 19, 2022

एक्सीडेंट, गिरने , फिसलने या किसी भी वजह से अगर सिर में चोट लगे तो लापरवाही ना करें। अगर चोट लगने के बाद उल्टी हो या नाक और कान से खून आए तो इसे इग्नोर ना करें क्यूँकि ये मस्तिष्क की गहरी चोट के लक्षण हो सकते हैं .इसके अलावा अगर याददाश्त कमजोर लगे तो भी नूरोसर्जन की सलाह लेनी चाहिए .बच्चों को चोट लगने के बाद दौरे भी पड़ सकते हैं . कभी कभी चोट का असर 10 से 15 दिन बाद भी देखने को मिलता है। छोटी सी चोट भी ब्रेन हैमरेज जैसी बड़ी बीमारी का कारण बन सकती है। वर्ल्ड हेड इंजरी डे पर मैं डॉक्टर अजीत सिंह , सीन्यर कन्सल्टंट पारस JK हॉस्पिटल , ये बताना चाहता हूँ कि एक रिपोर्ट के अनुसार यदि सिर पर चोट लगने के एक घंटे के अंदर पेशेंट को इलाज मिल जाए तो 90 फीसदी की जान बचाई जा सकती है। इसे गोल्डन ऑवर कहते हैं .

सिर पर लगने वाली गंभीर चोट की मुख्य कारण एक्सीडेंट होता है। इससे बचने के लिए कार ड्राइव करते वक्त सीट बेल्ट और टू व्हीलर चलाते वक्त हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनें। यातायात के नियमो का पालन करें . बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें .उनके कमरे में पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए और बाथरूम के बाहर anti slip mat होनी चाहिए जिससे उनके फिसलने का डर ना रहे . कई बार जब सिर पर अंदरूनी चोट लगती है, तो बाहर से सब ठीक है , लेकिन बाद में चोट असर दिखाती है। चोट लगने के बाद बेहोश होना, खून निकलना , उल्टी होना, नाक और कान से खून निकलना , ठीक से सुनाई न देना, हार्ट बीट कम, ज्यादा होना , दौरे पड़ना जैसे लक्षण नजर आते हैं तो इग्नोर करने के बजाय तुरंत नजदीकी हॉस्पिटल जाएं। ऐसे में पैरालिसिस या कोमा तक का खतरा रहता है।

अगर सिर से लगातार खून बह रहा हो तो तो साफ कपड़ा बांधकर बहते खून को रोकने की कोशिश करें। उस हिस्से पर हाथ से प्रेशर बनाएं, ताकि खून न निकले या कम से कम निकले। हेड इंजरी के बारे में जागरूक होकर हम लोग कई जाने बचा सकते हैं .

Book Appointment

Recent Blogs

An acoustic neuroma (vestibular schwannoma) is a benign tumor that develops from nerves which control body balance (vestibular) and hearing/ auditory (cochlear) nerves leading from your inner ear to the brain .The pressure on the nerve from the tumor may cause hearing loss and imbalance.
Continue Reading
A stroke happens when the flow of blood to the brain gets interrupted. With no blood, the brain cells begin to die. This can lead to serious symptoms, disability and also death. Stroke is the second most common cause of death after coronary artery diseases globally.
Continue Reading
Developmental disabilities are the diverse group of chronic conditions which are due to mental or physical impairments. It causes individuals living with them many difficulties in certain areas of life, especially in “language, mobility, learning, self-help, and independent living”. Developmental disabilities can be detected in the early stages, and do persist throughout an individual’s lifespan.
Continue Reading
Request A Call Back
Didn't Find What You Were Looking For

Get a call back from our Health Advisor